मेरठ में दीपावली पर अलर्ट मोड में इमरजेंसी सेवाएं

मेरठ में दीपावली पर अलर्ट मोड में इमरजेंसी सेवाएं
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में दीपावली पर अलर्ट मोड में इमरजेंसी सेवाएं


मेरठ, 12 नवंबर (हि.स.)। दीपावली पर मेरठ में सरकारी विभागों की इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट मोड पर हैं। किसी भी आपात स्थिति में सूचना मिलते ही लोगों को मदद मिलेगी। इसके लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं।

दीपावली पर जहां अधिकांश सरकारी विभागों में अवकाश है, लेकिन कई सरकारी विभाग इस समय भी अलर्ट मोड में हैं। दीपावली पर किसी भी आपात स्थिति की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सेवाएं लोगों की सहायता के लिए पहुंच जाएंगी। विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अग्निशमन विभाग ने अपने इमरजेंसीनंबर जारी किए हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले सभी 14 जिलों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम में फोन करके लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी. ने इसके लिए सभी अधिकारियों के निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम में भी इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट मोड पर है। नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा ने सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने और पानी की सुचारू आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा। इसी तरह से प्यारेलाल शर्मा मंडलीय जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड भी तैयार किया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस और अग्निशमन सेवाओं को आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं। बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story