शाहजहांपुर में ग्यारह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले
शाहजहांपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सोमवार को जनपद पुलिस में 11 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्राें में फेरबदल किए हैं। इनमें एसपी ने महिला उपनिरीक्षकों समेत कई पुलिस कर्मियाें काे लाइन से थानाें व चाैकी में तैनाती दी गई हैं।
एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक परमीत कुमार को थाना कांट क्षेत्र की कुर्रिया कलां चौकी का प्रभारी, प्रदीप सिंह को थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र की सराय काईयां चौकी का प्रभारी, जयप्रकाश सिंह को थाना सदर बाजार क्षेत्र की उस्मानबाग चौकी तथा जितेंद्र जायसवाल को हद्दफ चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
जबकि, पुलिस लाइन में तैनात महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा गुप्ता व उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह को थाना सदर बाजार, विजय दीप सिंह को थाना कोतवाली, अरविंद यादव को थाना मिर्जापुर, रोहित कुमार एवं लोकेंद्र कुमार को साईबर क्राइम तथा हद्दफ चौकी के प्रभारी सुनील कुमार मौर्य को थाना तिलहर भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।