अनवरगंज से मंधना तक एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
अनवरगंज से मंधना तक एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी


- 17 क्रासिंगों से शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात

कानपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। कानपुर शहर के समृद्ध विकास को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश अवस्थी ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि कानपुर शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम है। इसमें अनवरगंज से लेकर मंधना तक का रेलवे ट्रैक भी अहम है, क्योंकि हर कुछ देर में गाड़ियों के आने से क्रासिंगों को बंद करना पड़ता है और जाम लग जाता है। इसको देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता की गई है और अनवरगंज से लेकर मंधना तक एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

सांसद ने बताया कि एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनने के बाद लगभग 50 लाख से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा और तीन वर्ष में यह प्रोजेक्ट बनाकर तैयार हो जाएगा। 17 रेलवे क्रॉसिंग इस ट्रैक पर है जिनको अब बंद कर दिया जाएगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही व्यापारियों ने भी बड़ी राहत की सांस ली है, क्योंकि जाम की वजह से व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित था। पिछले कई वर्षों से यह मांग की जा रही थी कि यहां पर एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाए। इसके अलावा कानपुर में धार्मिक स्थान का सुंदरीकरण और सीवर समस्या व शहर में जल भराव की समस्या, सड़कों को चौड़ीकरण सहित सभी को लेकर संबंधित मंत्रालय से उनकी बात हुई है। जल्द कानपुर का समृद्ध विकास देखने को मिलेगा। कानपुर शहर को विकसित कानपुर बनाने को लेकर उनका संकल्प है। इसी कड़ी में प्रयास कर रहे हैं कि कानपुर शहर की हर समस्या का समाधान हो सके और शहरवासियों रोजगार के क्षेत्र में टेक्निकल कोर्स के क्षेत्र में भी नए आयाम हासिल करें, इसको लेकर भी उनका प्रयास रहेगा। तो वहीं कानपुर में बंद पड़ी मिलों को लेकर भी उनका प्रयास रहेगा कि बंद मिलों को खोला जाए और इसको लेकर भी वह प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story