20 फरवरी को धरना एवं 27 को शक्ति भवन पर सत्याग्रह करेंगे बिजली कर्मी

20 फरवरी को धरना एवं 27 को शक्ति भवन पर सत्याग्रह करेंगे बिजली कर्मी
WhatsApp Channel Join Now
20 फरवरी को धरना एवं 27 को शक्ति भवन पर सत्याग्रह करेंगे बिजली कर्मी


लखनऊ, 28 जनवरी (हि.स.)। विद्युत मज़दूर संगठन एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उप्र की केन्द्रीय कार्यकारिणी की ओर से 20 फ़रवरी को प्रदेश के हर ज़िले में धरना प्रदर्शन तथा 27 फ़रवरी को शक्ति भवन लखनऊ पर विशाल सत्याग्रह किए जाने का निर्णय लिया है।

प्रान्तीय अध्यक्ष विमल चन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को संगठन के केंद्रीय कार्यालय में हुई और यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगमों के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल आईएएस द्वारा नियमित और संविदा कर्मचारियों की मांगों पर आश्वासन के बावजूद कोई भी आदेश जारी नहीं किए जाने पर क्षोभ व्यक्त किया गया।

बैठक में शोएब हसन कार्य वाहक अध्यक्ष सहित जितेंद्र कुमार,प्रवीण सिंह,भोला सिंह कुशवाहा, राजेश्वर सिंह,सतीश तिवारी,आनन्द सिंह आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया।

संगठन की मांग है कि नियमित कर्मचारियों का ग्रेड पे बढ़ाया जाए तथा निदेशक मंडल द्वारा स्वीकृत यार्डस्टिक के अनुसार डिस्काम और परियोजनाओं में कर्मचारियों के पद स्वीकृत किया जाए। संविदा लाइन मैन और एसएसओ को रुपये 25 हज़ार तथा श्रमिक को 18 हज़ार रुपये वेतन दिया जाए एवं कार्यरत संविदा कर्मियों को मृत्यु उपरांत 10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति दी जाए। पांच वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों को रिक्त नियमित पदों पर नियुक्ति दी जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story