विद्युत विभाग प्रवर्तन संबन्धी कार्रवाई करते समय किसानों और गरीब व्यक्तियों के साथ नरमी से पेश आएं : सूर्य प्रताप शाही
- कृषि मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
देवरिया, 26 जुलाई (हि.स.)। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
कृषि मंत्री ने शासन की मंशानुरूप उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हाल ही में संपन्न वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पौधारोपण के बड़े क्लस्टरों में मनरेगा से एक-एक श्रमिक को लगाया जाए जो पौधों की देखरेख करें एवं नियमित रूप से पानी दे।
डीएफओ जगदीश आर ने बताया कि जनपद में ऐसे कुल 120 क्लस्टर चिन्हित हैं। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा में कृषि मंत्री ने जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को यूनिसेफ द्वारा निर्धारित 18 पैरामीटर से आच्छादित करने का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि जनपद के नवसृजित छह नगर निकायों में 26 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे। कृषि मंत्री ने किसान सम्मान निधि की समीक्षा की। जनपद के 5,26,892 किसान अब तक इससे लाभांवित हो चुके हैं। कृषि मंत्री ने एलडीएम को सभी बैंक शाखाओं में अलग से किसानों के लिए समर्पित केवाईसी काउंटर खोलने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अभियान चलाकर केसीसी बनाया जाए। कृषि मंत्री ने निर्धारित समयावधि में खराब ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि शासन ने 48 घण्टो में खराब ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया है। अधिशासी अभियंता वर्कशॉप ने बताया कि 15 जुलाई तक 427 खराब ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। क्षमता से अधिक लोड पड़ने, बारिश, आकाशीय बिजली जैसी वजहों से ट्रांसफॉर्मर अधिक संख्या में खराब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग प्रवर्तन संबन्धी कार्रवाई करते समय किसानों और गरीब व्यक्तियों के साथ नरमी से पेश आए ।
सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मेडिकल कॉलेज में आमजन को हो रही असुविधा का मुद्दा उठाया। विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने देवरिया-पकड़ी मार्ग का मुद्दा उठाया। बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने करुअना-मगहरा के मार्ग के अब तक न बनने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।