नौ अगस्त को प्रदेश के विद्युत संविदा कर्मी करेंगे सत्याग्रह

WhatsApp Channel Join Now
नौ अगस्त को प्रदेश के विद्युत संविदा कर्मी करेंगे सत्याग्रह


लखनऊ, 04 अगस्त (हि.स.)। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन

ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नौ अगस्त को पूरे प्रदेश में सत्याग्रह करेगा और चेयरमैन

के नाम ज्ञापन भेजेगा। इस संबंध में रविवार को हुई संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया।

विमल चन्द्र पांडेय प्रान्तीय अध्यक्ष विद्युत

मज़दूर संगठन एवं पुनीत राय प्रान्तीय प्रभारी विद्युत संविदा मज़दूर संगठन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि अभी तक 11 मार्च

को 2024 को शक्ति भवन में पावर कारपोरेशन के तत्कालीन अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल के साथ

ही बैठक में बनी सहमति पर भी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। बैठक

को संबोधित करते हुए विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र के अध्यक्ष वरिष्ठ

मज़दूर नेता आर एस राय ने बताया कि प्रदेश के हर ज़िले में संविदा कर्मियों द्वारा

नौ अगस्त को सत्याग्रह करके चेयरमैन को ज्ञापन भेजा जाएगा।

श्री राय ने संविदा कर्मियों

की आकस्मिक मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता हेतु 10 लाख का बीमा कराए जाने का आदेश जारी करने एवं आउट सोर्स एस एस ओ को हटाकर

पूर्व सैनिकों को नियुक्त किए जाने का आदेश वापस लेने की माँग किया। विजली घरों और

लाइनों पर कार्य रत संविदा कर्मियों को मात्र तीन वर्ष बाद स्थानांतरित किए जाने

हेतु चेयरमैन के निर्देश का ज़िक्र करते हुए श्री राय ने संविदा कर्मियों के लिए

नौ दस हज़ार रुपये मे परिवार के खर्च सहित नए आवास की व्यवस्था की कठिनाई और नई

लाइनों के मेटिनेंस मे व्यवहारिक तकनीकी कारणों को देखते हुए शिकायतों के मामलों

को छोड़कर अन्य संविदा कर्मियों का स्थानांतरण रोकने की मॉग किया । उन्होंने बताया

कि पूर्व में लगभग 500 संविदा कर्मियों को प्रतिवर्ष विद्युत

दुर्घटनाओं मे जान गवानी पड़ती थी जो अब अधिकारियों की लापरवाही और सुरक्षा

उपकरणों के अभाव तथा नियम विरूद्ध मोबाइल फ़ोन पर शटडाउन दिए जाने के कारण बढ़कर

लगभग 1500 हो गई है, जिसके स्थानांतरण

के बाद बढ़ने की प्रबल आशंका है ।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story