एकता संघ ने की विद्युत कर्मियों को उनके नजदीकी जिलों में भेजने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
एकता संघ ने की विद्युत कर्मियों को उनके नजदीकी जिलों में भेजने की मांग


लखनऊ, 29 सितम्बर (हि.स.)। विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने तकनीशियन से अवर अभियंता पद पर पदोन्नति होने वाले कार्मिकों से उनकी सुविधाओं के अनुसार वरियता क्रम में निगम आवंटित किये जाने की मांग की है। इस सम्बंध में संघ के महामंत्री अनिल कुमार राठौर ने उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को पत्र भेजा है।

केन्द्रीय महामंत्री अनिल कुमार राठौर ने कहा कि जो भी कार्मिक दस वर्ष से कार्यरत हैं। उनकी घरेलू परिस्थितियां विषम हैं। उन्हें उनके गृह जनपद में तबादला किया जाना न्यायसंगत होगा। इससे काम करने की रफ्तार में वृद्धि होगी। राठौर ने बताया कि कार्मिकों के विकल्प पत्रों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी कर्मचारी मानसिक रूप से संतुष्ट होता है तो उसके काम की गति बढ़ जाती है। विशेष रूप से तकनीशियन को हमेशा मानसिक रूप से संतुष्ट रहना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story