मलवां में उपकरणों का होगा मरम्मतीकरण, 19-20 जून को बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
-यूपी एसआईडीसी, फतेहपुर, बिन्दकी रोड प्रथम व द्वितीय, रावतपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
फतेहपुर,18 जून (हि.स.)। जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 132 के.वी. पारेषण उपकेन्द्र मलवां में 19-20 जून को मरम्मतीकरण होगा। जिसके चलते उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
पारेषण विद्युत अधिशाषी अभियंता राम सुरेश ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून को 33 के.वी. फीडर के यूपी एसआईडीसी की 8.11से 11.00 बजे तक व 33 के.वी. फतेहपुर की 02. 00 से 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। वहीं 20 जून को 33 के.वी. बिन्दकी प्रथम फीडर में 8.00 से 11.00 बजे तक, रावतपुर फीडर में 12.00 से 3.00 बजे तक व बिन्दकी रोड द्वितीय फीडर में 3.00 से 6.00 बजे तक उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति बन्द होने से पूर्व अपनी पेजजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें और मरम्मतीकरण के दौरान धैर्य बनाये रखते हुए विद्युत विभाग का पूर्ण सहयोग बनाये रखें।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।