बारावफात जुलूस के दौरान बिजली का तार छू जाने से ट्रैक्टर ट्राली में उतरा करंट, एक की मौत
शाहजहांपुर, 16 सितम्बर (हि.स.)। यूपी के जनपद शाहजहांपुर में सोमवार को बारावफात जुलूस के दौरान बिजली का तार छू जाने से ट्रैक्टर ट्राली में करंट उतर आया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई । जबकि दो लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने झुलसे लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि बंडा थानाक्षेत्र के गांव मुरादपुर से बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में करीब छह सौ लोग शामिल थे। रास्ते में कुंवरपुर रति गांव के पास जुलूस में शामिल एक ट्रैक्टर ट्राली पर लगा डीजे बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू गया। ट्रैक्टर ट्राली में उतरे करंट की चपेट में आने से तीन लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने नजीर (40) नामक युवक को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है और शान्ति व्यवस्था कायम है। जुलूस को भी सकुशल सम्पन्न करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार/अमित कुमार शर्मा
हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।