करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
फतेहपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गांव निवासी वृद्ध रामपाल निषाद (62) घर में साेमवार काे बिजली का काम कर रहे थे तभी करंट के चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खजुआ चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि वृद्ध रामपाल निषाद अपने घर के अंदर बिजली का कुछ काम कर रहे थे, तभी कट आउट लगाते समय करंट के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।