दिल्ली सेक्शन में नमो भारत स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान कर रहीं इलेक्ट्रिक एसी बसें

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली सेक्शन में नमो भारत स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान कर रहीं इलेक्ट्रिक एसी बसें


-न्यू अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर है स्टॉप

गाजियाबाद, 5 मई (हि.स.)। एनसीआरटीसी ने डीटीसी के साथ मिलकर दिल्ली में विभिन्न रूटों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों को नमो भारत स्टेशनों से इंटीग्रेट करने की व्यवस्था की है। इसके लिए आपसी सहमति से शुरुआत में 3 ऐसे रूट निर्धारित किए गए हैं, जो दिल्ली सेक्शन के परिचालित स्टेशनों, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार से कनेक्टेड हैं। इनमें से एक रूट की बसें तो न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन से ही संचालित की जा रही हैं।

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि ये बसें अपने निर्धारित रूटों पर सेवाएँ प्रदान करने के दौरान नमो भारत स्टेशनों पर बनाई गई ड्रॉप ऑफ लेन में रुक रही हैं, जहाँ से नमो भारत ट्रेनों के यात्री इनमें बैठकर आगे की यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। नमो भारत स्टेशन के पास जिस रूट पर ये बसें परिचालित हो रही हैं उनमें न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन से आनंद विहार आईएसबीटी तक, आनंद विहार आईएसबीटी से अशोक नगर बॉर्डर तक और अशोक नगर बॉर्डर से मयूर विहार फेस-3 पेपर मार्केट तक के रूट शामिल हैं।

ये बसें सुबह 6.30 बजे से रात 11 बजे तक अपने-अपने टाइम टेबल के अनुसार इन रूट पर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं। इन बसों के चलने से चिल्ला गाँव, सपेरा बस्ती, न्यू कोंडली, दल्लुपुरा, गाज़ीपुर गाँव व मंडी, धर्मशिला क्रॉसिंग, त्रिलोक पुरी आदि क्षेत्रों के निवासी निर्बाध रुप से नमो भारत के नेटवर्क से जुड़ गए हैं। इससे उनके लिए गाज़ियाबाद और मेरठ तक नमो भारत द्वारा तेज़ गति से यात्रा करना बेहद आसान हो गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में, दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का 55 किमी का खंड 11 स्टेशनों के साथ जनता के लिए परिचालित है। साथ ही, कॉरिडोर के अन्य खंड जैसे सराय काले खां से न्यू अशोक नगर एवं मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक ट्रायल रन किए जा रहे हैं। यानी पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों को दौड़ते हुए देखा जा सकता है। एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि संपूर्ण दिल्ली – मेरठ नमो भारत कॉरिडोर को इसी साल जनता के लिए परिचालित कर दिया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story