भाकियू ने उठाई मांग, ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से हो लोकसभा चुनाव
मेरठ, 06 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराने की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
भाकियू अंबावता गुट के प्रदेश सचिव मोनू पंवार के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव ईवीएम से नहीं, बल्कि बैलेट पेपर से कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों की हालत बेहद खराब है। यहां आवारा पशु समस्या बने हुए हैं, जो किसानों की फसल खराब कर देते हैं। बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने से किसानों को बाहर से उधारी लेनी होती हैं, और किसान कर्ज में डूब जाता है। उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की। मांगें पूरी नहीं होने पर दिल्ली में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।