विपक्षी दलों के नेताओं को सिर्फ अपने परिवार के विकास की चिंताः आदित्यनाथ

विपक्षी दलों के नेताओं को सिर्फ अपने परिवार के विकास की चिंताः आदित्यनाथ
WhatsApp Channel Join Now
विपक्षी दलों के नेताओं को सिर्फ अपने परिवार के विकास की चिंताः आदित्यनाथ


कानपुर, 11 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर में एक चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच का चुनाव है। इसमें आपको चुनना है कि रामभक्त सरकार में रहे या रामद्रोही। रामभक्त मोदी देश का विकास करना चाहते हैं, जबकि आईएनडीआईए के नेताओं को सिर्फ अपने परिवार के विकास की चिंता है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के अंतिम दिन बाबूपुरवा के सेंट्रल पार्क में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस के एक बुद्धिजीवी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए। सपा के एक नेता ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बेकार बन गया। सपा के वही लोग हैं जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा पर नहीं मार सकता और रामभक्तों पर गोली चलवाई।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पहले देश में आतंकी आए दिन कहीं न कहीं विस्फोट करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों की कमर तोड़ दी। विपक्ष के वही लोग हैं जो अयोध्या में आतंकी हमला होने पर आतंकियों के मुकदमे वापस लेते थे। इसलिए आपको सुनिश्चित करना है कि एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के लिए कानपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवार जीतें। कानपुर नगर लोकसभा सीट से रमेश अवस्थी और अकबरपुर सीट से देवेन्द्र सिंह भोले पार्टी के उम्मीदवार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रामबहादुर/अजय/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story