सुभासपा का चुनाव चिन्ह बदलकर हुआ चाबी
लखनऊ, 12 अगस्त(हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व उप्र सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पहल पर सुभासपा का चुनाव चिन्ह बदल दिया गया। सोमवार को सुभासपा के चुनाव चिन्ह चाबी को ओमप्रकाश राजभर ने अपने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के सामने रखा।
चारबाग के रविन्द्रालय में आयोजित सुभासपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने बदले हुए चुनाव चिन्ह को पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि सुभासपा का चुनाव चिन्ह अब आगे से छड़ी नहीं बल्कि चाबी होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नये चुनाव चिन्ह को लेकर जनता के बीच जाने की अपील की। राजभर ने कहा कि जनता को सही बात बतायें कि सुभासपा का चुनाव चिन्ह चाबी हो गया है। हम आगामी चुनावों में चाबी लेकर जनता के बीच जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।