लोस चुनाव : सुब्रत की जीत मोदी की जीत होगी : ब्रजेश पाठक
कन्नौज, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में विजय पताका फहराने को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक हुई। जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में विधान सभा कन्नौज का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन होटल एमजे पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अगर सुब्रत को जिताएंगे तो मोदी पीएम बनेंगे और भारत का झंडा विश्व पटल पर लहराएगा। धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि कश्मीर में 370 को हाथ लगाए तो देश में खून की नदिया बह जाएगी। धारा 370 भी हटी और खून का एक कतरा भी नहीं गिरा।
बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह चुनाव मोदी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लड़ रहे हैं। आज लोगों का भरोसा मोदी पर है। मोदी इस देश की जनता के दिलो में बसते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जाति के नाम पर यादवों का वोट तो लिया पर उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया और न ही उनको उचित सम्मान दिया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी हर समाज की पार्टी है और बीजेपी ने समाज के हर वर्ग को सम्मान दिया है। एसपी पर तंज कसते हुए कहा की अगर कोई पूछे कि समाजवादी पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा तो निश्चित है कि अखिलेश यादव का बेटा ही होगा, पर इससे अलग भाजपा में कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा तो निश्चित ही बूथ अध्यक्ष की तरफ इशारा करके कहा आप में से कोई हो सकता है। इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। वह समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है।
वहीं सांसद सुब्रत पाठक ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब हमारे परिवार हैं और पार्टी हमारी जाति है। राष्ट्र की चिंता करने वाले मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं और परिवार की चिंता करने वाले मोदी को हराना चाहते हैं। मोदी की हार का सपना देखने वाले राम मंदिर के विरोधी हैं, राष्ट्रवादी राजनीति करने वाले माफिया के दरवाजे पर नहीं जाते। कहा कि रामलाला के मंदिर का निमंत्रण ठुकराने वाले राष्ट्र प्रेमी नहीं हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव का एक तरफ बाबू कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा में न जाना और दूसरी तरफ माफिया के फातिहा पर जाना उनकी मानसिकता को दर्शाता है ये लोग कैसा भारत चाहते हैं।
मंत्री असीम अरुण ने बाबा साहब के नाम पर पुनः मेडिकल कॉलेज का नाम होने पर योगी जी का धन्यवाद किया और बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने पर समाजवादी पार्टी को कोसा और कहा कि जो बाबा साहब का सम्मान नहीं करते वो दलित, पिछड़ों का क्या सम्मान करेंगे? विधायक कैलाश राजपूत व जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने बूथ प्रमुख को जीत के मंत्र बताए और कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता और कहा कि इस बार सुब्रत पाठक 2.5 लाख मतों से जीतेगें। कार्यक्रम में कन्नौज विधानसभा के समस्त बूथ प्रमुख सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।