निर्वाचन अधिकारी ने किया नवीन मण्डी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
गाजियाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को नवनी मंडी स्थित स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क एवं स्ट्रांग रूम की मरम्मत,टैटेंज,विद्युत,वातावरण की अनुकूल प्रतिस्थितियों से सम्बंधित मूलभूत सुविधाएं, पेय जल, टॉयलेट, शौचालयों से सम्बंधित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा सम्बंधित सभी तैयारियों को रूट चार्ट तैयार किया जाय और सुरक्षा सम्बंधित पुख्ते इंतेजाम रखे जाएं। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों,सह प्रभारियों व कर्मचारियों को उनसे सम्बंधित सभी कार्यों को समझाकर या उनकी तैयारियां कराकर पूर्ण किया जाएं। अंत समय में यह नहीं होना चाहिए कि हमें इस बात की जानकारी नहीं थी। निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस मौके पर एडीएम (ई)रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता श्री रामराजा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।