भाजपा के लखनऊ पूर्वी विधानसभा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
लखनऊ, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ पूर्वी विधान सभा के उपचुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधि-विधान के साथ गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इसका शुभारम्भ पर भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने किया। वह शुभ मुहूर्त पर विधिवत्त मंत्रोच्चार और पूजन अर्चन के साथ भगवान श्री गणेश के समक्ष नारियल फोड़ कर कार्यालय का उद्घाटन किये।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, लोकसभा चुनाव संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई,लखनऊ उत्तर विधायक नीरज बोरा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडी केपी सिंह, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी उपाध्यक्ष राकेश सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व पार्षदों, मंडल अध्यक्षों, पन्ना प्रमुखों सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।