इस बार इलेक्शन पूरी तरह पारदर्शी व साफ सुथरा, मुझे प्रशासन पर भरोसा : श्रीकला धनंजय सिंह

इस बार इलेक्शन पूरी तरह पारदर्शी व साफ सुथरा, मुझे प्रशासन पर भरोसा : श्रीकला धनंजय सिंह
WhatsApp Channel Join Now
इस बार इलेक्शन पूरी तरह पारदर्शी व साफ सुथरा, मुझे प्रशासन पर भरोसा : श्रीकला धनंजय सिंह


इस बार इलेक्शन पूरी तरह पारदर्शी व साफ सुथरा, मुझे प्रशासन पर भरोसा : श्रीकला धनंजय सिंह


-अगर हमारे पति धनंजय सिंह जेल के बाहर होते तो नजारा कुछ और होता : श्रीकला धनंजय सिंह

जौनपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा 73 सीट से बसपा उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह का शुक्रवार को लखनऊ से चलकर जौनपुर आने पर जनपद की सीमा सिंगरामऊ बदलापुर आदि जगहों पर समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस बार इलेक्शन पूरी तरह से पारदर्शी और साफ सुथरा होगा, मुझे प्रशासन पर पूरा भरोसा है।

श्रीकला ने नगर में आयोजित एक होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन को भी सम्बोधित किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। हर जाति, धर्म और मजहब के लोग मेरे साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा चुनाव निष्पक्ष रूप से होगा। विगत चुनाव में धनंजय सिंह द्वारा जिला प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण करने का आरोप लगाया था। वह इस बार नहीं होगा। मेरे पति पिछले 25 वर्षो से जनता की सेवा किये हैं। वे निःस्वार्थ भाव से गरीबों मजलूमों का वगैर भेदभाव के कार्य करते रहे हैं। जिसके कारण मुझे इस चुनाव में हर वर्ग का आशीर्वाद मिलेगा। श्रीकला ने कहा कि हम शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, सड़क पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हूं। यही उद्देश्य मेरे पति धनंजय सिंह और ससुर राजदेव सिंह का रहा है। आज भी मैं पूरे परिवार के साथ गांव में ही रहती हूं।

श्रीकला ने कहा कि मैं मौजूदा समय में जिला पंचायत की अध्यक्ष हूं। मैं इस पद रहते हुए जिले का विकास कर रही हूं। चुनाव जीतने पर मेरी पहली प्राथमिकता सड़क बिजली पानी चिकित्सा व जनता की मूलभूत समस्याओं का निदान करना होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए भी मैंने बहुत से विकास कार्य किए हैं। मेरे पति धनंजय सिंह जेल में हैं। उन्हें फर्जी ढंग से फंसाया गया है। यह पूरी जनता जानती है। अगर वह बाहर होते तो चुनाव का नजारा जरूर बदला होता। लेकिन फिर भी उनके कामों को लेकर जनता पूरी तरह उनके साथ है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story