यह संविधान बचाने के लिए हो रहा चुनाव : इमरान मसूद

यह संविधान बचाने के लिए हो रहा चुनाव : इमरान मसूद
WhatsApp Channel Join Now
यह संविधान बचाने के लिए हो रहा चुनाव : इमरान मसूद


सहारनपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। 'आईएनडीआईए' गठबंधन के उम्मीदवार इमरान मसूद ने शुक्रवार को अपने मतदाधिकार का उपयोग किया और कहा कि यह संविधान बचाने के लिए चुनाव हो रहा है, हम भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे।

मतदान के बाद कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व है और इस पर्व पर मैं अपने मताधिकार का उपयोग करके आया हूं। उम्मीद यह करता हूं कि देश की जनता इस अधिकार को बरकरार रखने के लिए इसमें मेरा सहयोग करेगी। संविधान को बदलने या रद्द करने के लिए जो साजिशें हो रही हैं, इन पर विराम लगना चाहिए।

त्रिकोणीय मुकाबले पर उन्होंने कहा कि मुझे तो कही कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं दिख रहा है। एनडीए और आईएनडीआईए में सीधे टकराव दिख रहा है। हम भारी बहुमत से जीतेंगे क्योंकि यह मेरा विश्वास है। लोगों के अंदर सौहार्द दिख रहा है, जिसका मैं हृदय से अभारी हैं। कोई चार सौ की जगह छह सौ पार दे, उससे क्या फर्क पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story