चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 67 कार्मिक, नोटिस जारी

WhatsApp Channel Join Now
चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 67 कार्मिक, नोटिस जारी










मुरादाबाद, 02 मई (हि.स.)। संभल लोकसभा क्षेत्र के लिए सात मई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। जिले की कुंदरकी व बिलारी क्षेत्र में इसके लिए होने वाले मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन 67 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पहले दिन 77 कार्मिक अनुपस्थित रहे थे।

राजकीय पॉलिटेक्निक में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पीठासीन अधिकारियों से लेकर मतदान अधिकारी तृतीय तक के 2184 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया।

पीडी सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि दो पॉलियों में दिए गए इस प्रशिक्षण में 546 पीठासीन अधिकारियों में 20 पीठासीन अधिकारी, 546 प्रथम मतदान अधिकारी में से 16 प्रथम मतदान अधिकारी, 546 द्वितीय मतदान अधिकारियों में से 12 द्वितीय मतदान अधिकारी, 546 तृतीय मतदान अधिकारियों में से 19 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story