फेक और पेड न्यूज पर कड़ी नजर रखेगा चुनाव आयोग
लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से लोकभवन के मीडिया सेंटर में मंगलवार को पत्रकारों के लिए चुनाव के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को उप्र के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवदीप रिणवा ने संबोधित किया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि चुनाव के दौरान फेक न्यूज और पेड न्यूज पर आयोग की कड़ी नजर होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि नामांकन के बाद यदि किसी प्रत्याशी की पेड न्यूज प्रकाशित होती है तो उस आने वाले खर्च को चुनावी खर्चे में जोड़ दिया जाएगा। फेक न्यूज को रोकने के लिए आयोग की सक्रीयता रहेगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणन के लिए कमेटी गठित की गयी है। विज्ञापन निकलने से पहले राजनीतिक दल आयोग को उक्त सामग्री प्रदान करेंगे। कमेटी से हरी झण्डी मिलने के बाद विज्ञापन प्रकाशित हो सकेगा।
निवार्चन आयुक्त ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करते समय अपने प्रामाणिक सोशल मीडिया खातों का विवरण प्रस्तुत करना होगा। उल्लंघन के लिए सोशल मीडिया पर निरानी रखने के लिए जिला एवं राज्य स्तरीय कमेटी बनाई गयी है। वह कमेटी मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेगी।
पत्रकारों के कुछ सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को फोन ले जाना प्रतिबंधित है। पत्रकार अपना फोन मतदान केन्द्र परिसर में ले जा सकते हैं लेकिन कक्ष के अंदर फोन नहीं ले जा सकेंगे। ड्यूटी पर तैनात पत्रकारों को मतदान की व्यवस्था देने के सवाल पर कहा कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों का पालन किया जाएगा। इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज झा, सूचना निदेशक शिशिर समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।