चुनाव आयोग ने की 15 जिलों के स्वीप कार्यों की समीक्षा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

चुनाव आयोग ने की 15 जिलों के स्वीप कार्यों की समीक्षा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव आयोग ने की 15 जिलों के स्वीप कार्यों की समीक्षा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर


लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के स्वीप कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान आयोग की स्वीप टीम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।

आयोग की स्वीप टीम के सचिव संतोष कुमार, सीनियर कन्सलटेंट स्वीप आरके सिंह तथा कम्यूनिकेशन कन्सलटेन्ट स्वीप रजनी उपाध्याय के द्वारा प्रदेश के 15 जनपदों के स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ आज राजधानी स्थित योजना भवन के सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया और स्वीप नोड़ल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपदों में पिछले लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित किया जाय। चिन्हित बूथों पर कम मतदान प्रतिशत के कारणों या समस्याओं को दूर करने हेतु विशेष प्लान तैयार कर मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाय।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने स्वीप नोड़ल अधिकारियों को निर्देश दिये कि टारगेट ग्रुपों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाय तथा लोगों को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाए। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा अपेक्षा की गयी कि आकाशवाणी में प्रत्येक शुक्रवार सायं 07.15 बजे 23 भाषाओं में प्रसारित हो रहे मतदाता जंक्शन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने स्वीप नोडल अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता बनने तथा वोट देने के लिए जागरूक किया जाय। मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से आनलाईन अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने और उसे संशोधित करने की जानकारी दी जाय। मतदाताओं को स्थानीय निकाय तथा विधानसभा निर्वाचन की मतदाता सूची के अन्तर के बारे में जानकारी दी जाय। जनपदों की ऐसी विधानसभाएं और उनके बूथ जहाँ वर्ष 2019 में मतदान प्रतिशत राज्य औसत 59.11 प्रतिशत से कम है, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिये टारगेटेड स्वीप गतिविधियां संचालित किया जाय। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन जारी होने वाले सार्वजनिक अवकाश का सभी सरकारी एवं निजी संस्थाओं में पूरी तरह से अनुपालन कराया जाय, जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

चुनाव आयोग की टीम द्वारा प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों के स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है, जिसके क्रम में गुरूवार को 15 जनपदों के स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गयी तथा शेष 25 जनपदों के स्वीप नोडल अधिकारियों की बैठक शनिवार को की जायेगी। इसके बाद द्वितीय चरण में शेष जनपदों के स्वीप नोडल अधिकारियों के बैठक की तिथि निर्धारित की जायेगी।

बैठक में प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, हमीरपुर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, जौनपुर, सोनभद्र, बांदा तथा महोबा जनपद के स्वीप नोडल अधिकारी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपदों मे चल रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। चित्रकूट एवं हमीरपुर जनपदों में मतदाता जागरूकता के लिए किये जा रहें प्रयासों विशेषकर बोटिंग फॉर वोटिंग टैग लाईन की आयोग की टीम के द्वारा सराहना की गयी।

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक, विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार एवं संजय सिंह तथा सांख्यकीय अधिकारी टीपी गुप्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /पीएन द्विवेदी/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story