भारत निर्वाचन आयोग ने नामित केन्द्रीय प्रेक्षकों के साथ की वर्चुअल ब्रीफिंग

भारत निर्वाचन आयोग ने नामित केन्द्रीय प्रेक्षकों के साथ की वर्चुअल ब्रीफिंग
WhatsApp Channel Join Now
भारत निर्वाचन आयोग ने नामित केन्द्रीय प्रेक्षकों के साथ की वर्चुअल ब्रीफिंग


लखनऊ, 11 मार्च(हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में कार्यरत आईएएस, आईपीएस, आईआरएएस (आईटी)आईआरएएस (सी एण्ड आईटी) आईआरएएस केन्द्रीय प्रेक्षकों की वर्चुअल बैठक की।

वर्चुअल बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा व आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक सहित कुल 65 केन्द्रीय प्रेक्षकों ने सोमवार को डायल यूपी 112 भवन के सभागार से वर्चुअल प्रतिभाग किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, निर्भीक, प्रलोभनमुक्त, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। आयोग द्वारा प्रयुक्त होने वाले आईटी एप्पलीकेशन एवं ईवीएम तथा वीवीपैट से संबंधित जानकारी व निर्देश भी दिए गये।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा,चन्द्रशेखर, कुमार विनीत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story