वाराणसी : कचहरी में बारिश के बीच चुनावी सरगर्मी,सेंट्रल बार के अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों में मुकाबला
कचहरी परिसर और सोशल मीडिया पर प्रचार के साथ चौकियों पर भी पहुंच रहे दावेदार
वाराणसी,07 दिसम्बर(हि.स.)। तमिलनाडु में आए साइक्लोन 'मिचोंग' के चलते वाराणसी में गुरुवार को रिमझिम बारिश और ठंड के बावजूद कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मी रही। बारिश के फुहारों के बीच सेन्ट्रल बार के विभिन्न पदों पर दावेदारी करने वाले उम्मीदवार चौकियों पर जाकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ जूनियर अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। उम्मीदवार चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी सक्रिय होकर माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष पद पर प्रभात सिंह, प्रभाशंकर मिश्र, मुरलीधर सिंह व मंगलेश कुमार दुबे चुनावी मैदान में हैं। वहीं, महामंत्री पद के लिए अखिलेश कुमार तिवारी, अनूप कुमार सिंह, किशन यादव, कृपाशंकर श्रीवास्तव, जवाहिर लाल गुप्ता, नृपेन्द्र प्रताप सिंह ‘नन्हे, प्रतिमा पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, माधव प्रसाद पांडेय, सुभाष नंदन चतुर्वेदी, सुरेंद्रनाथ पांडेय, राजेश कुमार गुप्ता ताल ठोंक रहे हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाठक, विमला यादव, शाहनवाज खान, संजय कुमार श्रीवास्तव व सरमू यादव के बीच मुकाबला है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिंह, आशुतोष यादव, चंदन त्रिपाठी, जितेंद्र यादव ‘गुड्डू, मीना देवी, योगेश कुमार उपाध्याय व सूर्यभान तिवारी दावेदारी कर रहे हैं। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार मिश्रा व संजय कुमार अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला है। संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पर कल्पना पटेल, विधुप्रकाश पाण्डेय, विवेक कुमार शर्मा, सत्यप्रकाश सिंह ‘सुनील व सीता,संयुक्त मंत्री (प्रकाशन एवं पुस्तकालय) पद पर मृत्युंजय कुमार सिंह ‘महादेव, रामशंकर सिंह, सुनंदा सहाय व सुशील कुमार मौर्य दावेदारी कर रहे हैं। आय-व्यय निरीक्षक पद पर मणि शंकर पाण्डेय व संजीव कुमार श्रीवास्तव के बीच मुकाबला है। इसी तरह प्रबंध समिति (15 वर्ष से अधिक) के लिए अमित कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, कमलाकांत तिवारी, किशोर कुमार यादव, कौशिक कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार श्रीवास्तव व सुनील कुमार सिंह ‘पंकज के बीच टक्कर है। प्रबंध समिति (15 वर्ष से कम) में डॉ. अविनाश कुमार यादव, अभिषेक कुमार द्विवेदी, उमेश कुमार मिश्र, यादवेंद्र कुमार यादव ‘लालू यादव, रामेंद्र नारायण मिश्र, शशिकांत, संजय कुमार व सुरेंद्र कुमार की दावेदारी है। चुनाव में मतदान 16 दिसंबर को और 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।