दीवार के मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत
हाथरस, 15 जुलाई (हि.स.)। जनपद में दो दिन पूर्व बारिश के बाद सोमवार को कोतवाली सादाबाद अंतर्गत एक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में एक बुजुर्ग महिला की दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
कोतवाली सादाबाद के मोहल्ला इस्लाम नगर में बारिश के दो दिन बाद सोमवार की सुबह अचानक मकान की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में वहां से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला वहीदा दब गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए मलबा हटाया। घायल महिला को आनन फानन में सीएचसी सादाबाद लाया गया, जहां घायल बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। परिजन राजू का आरोप है कि कई बार एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय से नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।