मारपीट में बुजुर्ग की मौत, परिवार ने दबंग परिवार पर लगाया हत्या का आरोप
बदायूं, 08 दिसम्बर (हि.स.)। हजरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात भतीजे को पीट रहे लोगों से बचाने गए एक बुजुर्ग को पीट दिया। मारपीट में उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
हजरतपुर थाना क्षेत्र के आसफपुर गांव में रहने वाले बुजुर्ग रामविलास का भतीजा गांव में ही दुकान पर सामान खरीदने गया था। इस दौरान वहां मौजूद ओमेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसे अश्लील बातें की, जिसका विरोध करने पर भतीजे को पीटने लगे।
रामविलास जब अपने भतीजे को बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घरवाले उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि रामविलास के शरीर पर चोट के निशान हैं और उनके नाक से खून भी बह रहा था। नाक से खून बहने की वजह से ही रामविलास की मौत हुई है।
परिजनों ने ओमेंद्र व उसके परिजनों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में हजरतपुर थाना पुलिस ने बताया कि एक बुजुर्ग की मारपीट में मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।