एक राष्ट्र-एक चुनाव से राष्ट्र होगा मजबूत और विकसित : धर्मेंद्र राय

WhatsApp Channel Join Now
एक राष्ट्र-एक चुनाव से राष्ट्र होगा मजबूत और विकसित : धर्मेंद्र राय


वाराणसी, 29 अप्रैल (हि.स.) । भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) धर्मेंद्र राय ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह व्यवस्था न केवल संसाधनों की बचत करेगी, बल्कि देश को सशक्त और विकसित बनाने में भी सहायक होगी।

एमएलसी मंगलवार को राजातालाब के भैरव तालाब स्थित. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के लोकबंधु सभागार में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विषयक गोष्ठी में धर्मेंद्र राय ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से सरकार पर भारी आर्थिक बोझ पड़ता है, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि यदि देश में एक साथ चुनाव कराए जाएं, तो इससे समय, धन और मानव संसाधनों की व्यापक बचत होगी।

छात्रों की शंकाओं का समाधान करते हुए उन्होंने अपील की कि वे अपने-अपने गांवों में जाकर छोटी-छोटी सभाएं आयोजित कर इस विचार को जन-जन तक पहुंचाएं।

गोष्ठी की शुरुआत कालेज के प्रबंधक सुशील सिंह तोयज की देखरेख मे समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राज नारायण और डॉ. राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार ने की, जबकि संचालन डॉ. नरेंद्र राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कृपा शंकर पाठक ने किया।

इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, प्रेम कुमार सिंह, संदीप सिंह, अशोक सिंह, दिनेश तिवारी, यतीश तिवारी, सुजीत पाल, विवेक सिंह, दिलीप दीपू और डॉ. रणधीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story