केआईपीएम कॉलेज के आठ छात्रों का कोका कोला मे चयन

WhatsApp Channel Join Now

गोरखपुर, 21 जून (हि.स.)। केआईपीएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट गीडा के एमबीए के आठ उत्कृष्ट विद्यार्थी विश्वाश धर दुबे, कुश विश्वकर्मा, प्रद्युमन गौर, आदित्य सिंह, रिशु साहनी, सत्यम गुप्ता, शिवम् कुमार पाठक और राजन यादव का चयन प्रतिष्ठित कंपनी एस.अल. एम.जी. बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड (कोका कोला) मे एरिया रिप्रेजेंटेटिव के लिए आकर्षक पैकेज पर हुआ। इस कैंपस सिलेक्शन में एस.अल.एम.जी. बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड कोका कोला कंपनी से आये पुष्पक श्रीवास्तव, जनरल मैनेजर हुमन रिसोर्स, विभुति नारायण, जनरल मैनेजर मार्केटिंग, अतुल कुमार, असिस्टेंट मैनेजर हुमन रिसोर्स, शिवेश त्रिपाठी, क्लाइंट मैनेजर द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें एमबीए के छात्रों ने रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू दिया। एमबीए के आठ छात्रों का चयन आकर्षक पैकेज पर हुआ। संस्था के चेयरमैन ई.आर.डी.सिंह ने कंपनी से आये प्रतिनिधियों का कैंपस सिलेक्शन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्थान के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया और चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story