स्वैच्छिक रक्तदान जागरुकता गोष्ठी में आठ ने किया रक्तदान
मीरजापुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। नगर के मुसफ्फरगंज स्थित केबी पीजी कालेज के प्रांगण में प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षाता तथा प्रो. रत्नेश के निर्देशन में स्वैच्छिक रक्तदान जागरुकता गोष्ठी तथा रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर में आठ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
मंडलीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए जागरूक किया। डा. भूपेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में 11 रजिस्ट्रेशन तथा आठ डोनेशन हुआ। ब्लड डोनेट कराने वाली टीम में टेक्नीशियन अमित सिंह, प्रदीप राजभर, फार्मासिस्ट श्रवण सिंह, जिला काउंसलर माला सिंह, एलए प्रवेश राजभर आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।