ईदगाह में फूलों की वर्षा से गदगद हुए नमाजी

ईदगाह में फूलों की वर्षा से गदगद हुए नमाजी
WhatsApp Channel Join Now
ईदगाह में फूलों की वर्षा से गदगद हुए नमाजी


प्रयागराज, 11 अप्रैल (हि.स.)। गंगा जमुनी तहजीब व कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए हर वर्ष की भांति ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर द्वारिका चौराहा ईदगाह पर भारतीय जनहित कल्याण समिति की सचिव रजिया सुल्तान के तत्वावधान में भव्य सर्वधर्म ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ईदगाह में लगभग 10,000 नमाज पढ़ने आये हुए मुस्लिम भाइयों पर हिन्दू भाइयों ने गुलाब के फूलों की वर्षा करके ईद की खुशी का इजहार किया।

रजिया सुल्तान व साथियों ने ईदगाह में उपस्थित लगभग 10,000 नमाजियों, शहरवासियों, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवियों आदि का गुलाबों की वर्षा के साथ ईद की मुबारकवाद दी। रजिया सुल्तान ने दीपक भूकर अपर पुलिस आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। हर्षोल्लास के साथ ईदगाह में सर्वधर्म ईद मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था सचिव रजिया सुल्तान के साथ-साथ सादिक हुसैन, इंजी सरोश, संजय हेला, मो० मामून, मिन्जा कमर, डॉ प्रमोद शुक्ला, मो. कमरूद्दीन खां, इंजी आमिका, इसरार, निजाम, कमलेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

बुधवार की रात चांद दिखने के बाद शिया समुदाय ने अकीदत के सात ईद मनाई। गुरुवार की सुबह ईदगाहों में नमाज अदा की गई। नए पोशाक में पहुंचे नमाजियों ने देश के खुशहाली की दुआ मांगी। शहर के रामबाग सहित कई ईदगाहों के बाहर खड़े हिन्दू समाज के साधु संतों और समाजसेवियों ने ईदगाह से बाहर निकलने पर नमाजियों के ऊपर पुष्पवर्षा की और गले लगाकर उन्हें ईद की मुबारक वाद दी।

रामबाग स्थित ईदगाह पर बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोगों ने पहुंचकर ईद की नमाज अदा करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों पर पुष्पवर्षा की और उन्हें गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। चक स्थित शिया जामा मस्जिद में इमाम ए जुमा अल जमात सैयद हसन रजा जैदी ने ईद की नमाज अदा कराई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। जबकि सुन्नी समुदाय के लोगों ने गुरूवार को ईद मनाई। ईद की नमाज करेली, चक, दरियाबाद, करेलाबाग, बख्शी बाजार आदि जगहों पर पढ़ी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story