धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर हटाने की कवायद तेज


नवाबाद व कोतवाली थाना क्षेत्र के कई धार्मिक स्थलों पर पहुंची पुलिस,उतरवाए लाउडस्पीकर
झांसी, 8 अप्रैल (हि.स.)। मंगलवार को पुलिस ने महानगर में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज़ करने वाले लाउड स्पीकर को हटाने व मानक के अनुसार उनकी आवाज कराने की मुहिम छेड़ दी। है। नवाबाद व कोतवाली थाना क्षेत्र के कई धर्मिक स्थलों से पुलिस ने लाउड स्पीकर उतरवाए तो कइयों को समझाते हुए उन्हें न्यायालय के मानकों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि हाईकोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही स्पीकर का उपयोग करें।
गौरतलब है कि तेज आवाज में बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट पूर्व में ही निर्देश जारी कर चुका है। इसी नियम का पालन कराने के लिए झांसी पुलिस मंगलवार को सक्रिय नजर आई। एसएसपी सुधा सिंह के निर्देश के बाद नवाबाद थाने की पुलिस ने झांसी के कई धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर उनकी देखरेख करने वाले जिम्मेदारों से वार्ता करते हुए उन्हें न्यायालय के नियमों व मानकों की जानकारी दी। इसके बाद धार्मिक स्थलों पर लगाए गए लाउड स्पीकर उतरवाए। इनमें कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कपूर टेकरी की मदीना मस्जिद, इलाईट स्थित मस्जिद पर भी पुलिस पहुंची। यही नहीं महानगर के तमाम धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने लाउडस्पीकर की जानकारी जुटाई। वहीं, कई स्थलों से लोगों ने खुद ही लाउड स्पीकर उतारकर अपनी शालीनता का परिचय दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया