डॉ. मौमिता के हत्यारों और ममता बनर्जी का फूंका पुतला
प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। जनहितकारिणी समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले मुट्ठीगंज चौराहे पर रविवार को डॉ. मौमिता के हत्याराें और उनका संरक्षण कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका व हत्यारों को फांसी दिये जाने की मांग की।
इस मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश केसरवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष सुशील जैन ने कहा कि डॉ. मौमिता देबनाथ के साथ बलात्कार एवं उनकी हत्या करने वाले को केंद्र सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा तत्काल कानूनी कार्रवाई कर फांसी की सजा दिलाए और इंसाफ करे।
राजेश केसरवानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अंदर अराजकता एवं हत्या का आतंक छाया हुआ है और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। जिसके कारण खुलेआम लूट, बलात्कार व हत्याएं हो रही हैं । कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूकदर्शक बनकर लीपा-पोती कर रही है। ऐसे में केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त कर कानून का राज्य स्थापित किया जाए।
इस अवसर पर अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, लल्लू लाल कुशवाहा, शिव मूरत गोले, विजय वैश्य, दीपक केसरवानी, मुकेश जायसवाल, मनोज मिश्रा, शनि गुप्ता, पद्माकर श्रीवास्तव, मंथन, राजेश शर्मा, अमन, श्वेत अग्रहरि, वंश कुमार, सुनील केसरवानी, नीरज केसरवानी, संजय केसरवानी, सोनू केसरवानी, सचिन गुप्ता व विनायक केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।