जिलाधिकारी ने रैनबसैरा का निरीक्षण किया, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
जालौन, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने शीत ऋतु से बेसहारा और आम जरूरतमंद लोगों को बचाने के लिए कमर कस ली है। इसी के चलते गुरुवार की सुबह जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने सड़कों पर घूम-घूमकर जरूरतमंदों से उनका हालचाल लिया और उन्हें सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए।
जिलाधिकारी ने सर्दी में बचाव को लेकर सर्वप्रथम शहर के रैन बसेरों, स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैण्ड और मेडिकल कॉलेज में जाकर जमीनी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। कोई भी व्यक्ति ठंड से ठिठुरते दिखे तो उसकी समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया जाए। इसके अलावा जनपद के सभी ग्रामीण व आबादी वाले क्षेत्रों में रैन बसेरों और मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। इसकी निगरानी के लिए तहसील स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर इन सभी रैन बसेरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस बल की भी मांग की है। जिससे कोई भी अराजकतत्व इन रैन बसेरों में अनावश्यक तरीके से न घुस पाए। वहीं यहां पर ठहरने वाले जरूरतमंदों के मन में सुरक्षा का भाव भी बना रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिला अधिकारी (नमामि गंगे) विशाल यादव, सिटी मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, सदर तहसीलदार कुमार भूपेंद्र, ओएसडी अनूप श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका उरई विमलापति एवं शहर लेखपाल दिग्विजय सिंह व अन्य प्रशासनिक टीम मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।