अध्यापिकाओं एवं बालिकाओं से लैंगिक समानता पर चर्चा
मीरजापुर, 08 अगस्त (हि.स.)। महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से निर्धारित कार्य योजना के अंतर्गत गुरूवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज विंध्याचल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला जज व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय आर्या रहे। मुख्य अतिथि ने भारत सरकार के निर्धारित साप्ताहिक थीम के आधार पर लैंगिक समानता पर चर्चा करते हुए अध्यापिकाओं एवं बालिकाओं को महिला कानूनी सुरक्षा पर जानकारी दी।
बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए उन्हाेंने कहा कि आप सभी एक समान है और शिक्षा ही आपका सबसे बड़ा सहयोगी है, जो आपको हर विषम परिस्थिति में निर्णय लेने की शक्ति को प्रदान करता है। केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्या ने बालिकाओं को वन स्टाफ सेंटर व चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली को विस्तार पूर्वक से बताया। विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना महिला निराश्रित पेंशन योजना और महिलाओं के साथ हो रही यौन उत्पीड़न के संबंध में जानकारी दी।
सामाजिक कार्यकर्ता नगीना सिंह ने बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया। यह दोनों ही बच्चों के लिए कार्य करते हैं। साथ ही पुलिस विभाग से एएचटीयू प्रभारी रामपाल मिश्र ने मानव तस्करी, बाल विवाह व बाल श्रम पर अंतर बताते हुए बालिकाओं को सजग व सतर्क रहने के लिए टिप्स बताए। इस दौरान कालेज की शिक्षिकाएं सुनीता कुशवाहा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा देवी, चंदा गौतम, चित्रलेखा त्रिपाठी, अलका राठौर, विभा सिंह, माया श्रीवास्तव व महिला कांस्टेबल, दीपक बाबू आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।