जौनपुर में कोडीन कफ सिरप की अवैध बिलिंग मामले में ईडी ने की कार्रवाई
जौनपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोडीन कफ सिरप मामले में तीन आरोपित के घर छापेमारी किया ।जिसमें केदार फार्मा से जुड़े एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कोडीन कफ सिरप की अवैध बिलिंग से जुड़े मामले में की गई है। ईडी की टीम ने सीएमओ कार्यालय के सामने स्थित अमर पांडेय के आवास पर दबिश दी।
नवम्बर में हुई छापेमारी के दौरान, जिले की कई मेडिकल एजेंसियों से प्रतिबंधित सिरप की बड़ी खेप मिली थी। निगम मेडिकल एजेंसीज, ओलंदगंज के मालिक देवेश कुमार दुबे के यहां से 21 हजार बोतलें, एसएन मेडिकल एजेंसी, मुफ्ती मोहल्ला की मालिक महरून निशा के यहां से 18 हजार बोतलें और केदार मेडिकल एजेंसी, उदपुर, नौपेडवा से सर्वाधिक 62,250 बोतलें जब्त की गई थीं।
इस मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया था कि कुल 15 फर्मों के नाम सामने आए हैं। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई थी। इस खेल में शहर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एसोसिएट के मालिक अंकित कुमार श्रीवास्तव का नाम भी शामिल था, जिनकी फर्म से 4 लाख बोतल सिरप की बिलिंग का खुलासा हुआ था। इसी क्रम में पूर्वांचल फार्मा रासमंडल में अंकित श्रीवास्तव आरोपित के साथ पार्टनर के रूप में काम करने वाले विकाश सिंह नारवे पुत्र नरसिंह नारवे कोतवाली थाना अंतर्गत वाजिदपुर उत्तरी निवासी के घर ED की टीम ने छापेमारी किया है। इसी क्रम में टोयटा गाड़ी की ऑफिस सिपाह में भी छापेमारी किया है। फर्म के मालिक संजय श्रीवास्तव से पूछताछ किया है। प्रदेश के कई जिलों में ऐसे नाम सामने आने के बाद ईडी लगातार छापेमारी कर रही है। जिले में ईडी की इस कार्रवाई से अन्य कोडीन सिरप कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोडीन कफ सिरप की बड़ी मात्रा में बरामदगी के बाद शुरू हुई जांच से सम्बंधित है। इस जांच की बात बीते 20 नवम्बर को सामने आई थी। जांच के बाद जाते हुए टीम से मीडिया ने लगातार बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लेते हुए वह जौनपुर से निकल गए।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

