अर्थशास्त्री आद्या प्रसाद पाण्डेय एकेडमिक काउंसिल सदस्य बने
वाराणसी, 24 सितम्बर (हि.स.)। इण्डियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अर्थशास्त्री प्रोफेसर आद्या प्रसाद पाण्डेय ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की विद्या परिषद(एकेडमिक काउंसिल) के सदस्य बनाए गए हैं। बीएचयू अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पांडेय को नियुक्ति की सूचना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन. बी. सिंह ने कुलसचिव डॉ. महेश कुमार के माध्यम से दी। इस नियुक्ति पर प्रोफेसर पांडेय ने विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रति आभार जताया और कहा कि मैं निष्ठा पूर्वक विश्वविद्यालय विद्या परिषद के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करूंगा। नियुक्ति पर प्रोफेसर पांडेय के शुभचिंतकों ने भी उन्हें बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।