लोकसभा चुनाव में 85 साल की उम्र और 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले घर से करेंगे मतदान
-उप्र के तीन दिवसीय दौरे पर आये भारत निर्वाचन आयोग ने की घोषणा
लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को यहां बताया कि लोकसभा चुनाव में 85 साल से ज्यादा उम्र और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोग अपने घर से मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का अधिकार रहेगा।
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दैरान यदि कोई गड़बड़ी होती है तो उसके लिए जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
भारत निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है।
जारी---------------
हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।