श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दूसरे वर्षगांठ पर दरबार में वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज, महारूद्राभिषेक किया
वाराणसी,13 दिसम्बर (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की दूसरी वर्षगांठ पर बुधवार को परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज रही। धाम परिसर में सुबह से वेद पारायण से विविध अनुष्ठान की शुरुआत हुई।
डमरूदल के निनाद और शंखध्वनि के बीच मंदिर न्यास परिषद के सदस्यों ने प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का पूजन-अर्चन कर महारूद्राभिषेक किया। पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद भी वितरित किया गया। धाम के वर्षगांठ पर परिसर के त्रंबकेश्वर हाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर भोर से ही बाबा की मंगला आरती के साथ दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।