कानपुर में भी महसूस किए गए भुकंप के झटके

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में भी महसूस किए गए भुकंप के झटके


कानपुर,03 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के अलावा कानपुर नगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि झटके की गति धीमी होने की वजह से कोई हानि नहीं हुई। लोग बहुमंजिली इमारतों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, मथुरा, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर, श्रावास्ती सहित करीब 30 जिलों में भूकंप के झटके मंगलवार दोपहर दो बजकर 53 बजे महसूस हुए है।भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई है। करीब 10 सैकेंड में दो बार धरती हिली। बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले लोग अपने कमरों से बाहर निकल गए। कार्यालयों में काम कर रहे कर्मचारी भी डर के कारण बाहर निकल गए। अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक, नेपाल में दो बार भूकंप आया है। पहला 2.25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। दूसरा झटका 2.53 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रहीं। कानपुर में भूकंप के झटके महसूस होते ही ऑफिस में काम कर रहे या घरों में बैठे लोग तुरंत भागकर बाहर निकल आए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/दीपक/बृजनंदन

Share this story