प्रधानाचार्य की पिटाई से छात्र के कान का परदा फटा

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानाचार्य की पिटाई से छात्र के कान का परदा फटा


प्रधानाचार्य की पिटाई से छात्र के कान का परदा फटा


मेरठ, 29 अगस्त (हि.स.)। भावनपुर थाना क्षेत्र में स्थित अनुपमा पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य ने कक्षा नौ के छात्र की बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का परदा फट गया। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव भावनपुर में अनुपमा पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा नौ का छात्र गुरुवार को अपने पिता के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने होमवर्क करके नहीं लाने पर छात्र को कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा। जिससे छात्र के कान का परदा फट गया। परिजनों ने बताया कि छह दिन पहले छात्र तबीयत खराब होने के कारण स्कूल से छुट्टी लेकर घर आया था। छह दिन तक बीमार रहने के कारण वह होमवर्क पूरा नहीं कर पाया। स्कूल जाने पर होमवर्क नहीं करने के कारण प्रधानाचार्य ने कमरा बंद कर उसे पीट दिया। इससे छात्र के कान का पर्दा फट गया और फिर से बीमार हो गया। मेरठ के अस्पताल में जांच कराने पर पता चला कि छात्र के कान का परदा फट गया है। प्रधानाचार्य ने दो शिक्षकों के साथ मिलकर छात्र की पिटाई की थी। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जबकि स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्र के पिता ने उनसे गालीगलौज की है। इस संबंध में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी, जबकि थाना पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story