ई-रिक्शा ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, एक गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
ई-रिक्शा ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, एक गंभीर


ई-रिक्शा ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, एक गंभीर


उरई, 9 दिसंबर (हि.स.)। तहसील कोंच क्षेत्र के ग्राम नरी के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम जमरोहि निवासी लल्ला बेटी (50) पत्नी फुल सिंह इलाज कराने के लिए कोंच आ रही थीं। जैसे ही वह ग्राम नरी–सुनाया मार्ग पर पहुंचीं, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ई-रिक्शा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और ई-रिक्शा दोनों सड़क पर पलट गए। हादसे में लल्ला बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि ई-रिक्शा में 5 लोग सवार थे, जिनमें से भवानी शंकर पुत्र रामगोपाल निवासी काशीराम कॉलोनी कोंच गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बहन से मिलकर वह ई-रिक्शा से वापस कोंच लौट रहे थे। घायल भवानी शंकर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी। महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story