मीरजापुर में पहली बार कृषि यंत्र के लिए ई-लाटरी

मीरजापुर में पहली बार कृषि यंत्र के लिए ई-लाटरी
WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर में पहली बार कृषि यंत्र के लिए ई-लाटरी


- ई-लाटरी के माध्यम से कंफर्म किए जाएंगे टोकन

मीरजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। कृषि यंत्र के लिए किसानों का चयन पहली बार ई-लाटरी से होगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रीकरण की सभी योजनाओं के तहत 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्र के लिए चयन ई-लाटरी से होगा। ई-लाटरी के बाद ही किसान कृषि यंत्र क्रय कर अनुदान प्राप्त कर सकेंगे।

उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत 10 हजार से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फार कस्टम हायरिंग, थ्रेशिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी प्रक्रिया 11 व 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से कृषि भवन पिपराडाड़ में प्रारंभ होगी। जो किसान कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से बुकिंग किए हैं वह ससमय ई-लाटरी प्रक्रिया में अवश्य भाग लें।

उप निदेशक कृषि ने बताया कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में ई-लाटरी कमेटी के सदस्यों व किसानों की उपस्थिति में समस्त प्रकार के कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेंटर, स्माल गोदाम एवं थ्रेशिंग फ्लोर आदि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए बुक किए गए टोकन को ई-लाटरी के माध्यम से कंफर्म किया जाएगा। इसके उपरांत संबंधित किसान बुक किए गए कृषि यंत्र क्रय कर अनुदान प्राप्त कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story