अवैध मौरंग भरे 43 भारी वाहनों का किया ई-चालान

WhatsApp Channel Join Now
अवैध मौरंग भरे 43 भारी वाहनों का किया ई-चालान


हमीरपुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। अवैध खनन करने वालों पर लगाम कसने के लिए शासन ने खनिज अधिकारी को आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) योजना से लैस किया है। इसका फायदा यह हुआ कि जांच के दौरान विभाग ने दो तहसील क्षेत्रों में अवैध खनन परिवहन करने वाले 43 भारी वाहनों का ई-चालान करने की कार्रवाई की है। बुधवार को इस कार्रवाई से मौरंग माफियाओं में हड़कंप है।

मौरंग की अवैध निकासी और परिवहन मामले में जनपद बदनाम हो चुका है। यदाकदा इससे जुड़े अधिकारी, परिवहन विभाग के साथ पुलिस भी सहयोग करती है। जिससे माफियाओं की जड़ें गहरी हो गई हैं। जब भी कभी विभागीय अधिकारी इस पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हैं। तो लोकेशन बाज सक्रिय हो जाते हैं। इसी को देखते खनिज विभाग को भी हाइटेक किया गया है।

शासन ने विभाग के अधिकारियों को आरएफआईडी मशीन से लैस किया है। शासन स्तर पर लिए गए निर्णय का फायदा यह हुआ कि खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव ने टीम के साथ सरीला तहसील के भेड़ी व राठ तहसील के टोला खंगारन में अभियान चलाया। जिसमें अवैध खनन परिवहन करने वाले 43 ट्रकों के ई- चालान काटे है।

खनिज विभाग की इस कार्यवाही से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा है। अवैध मौरंग के ट्रकों के चालान से लाखों रुपये के राजस्व खनिज विभाग के खजाने में जमा होगा। खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव ने बुधवार को शाम बताया कि अवैध खनन और परिवहन करने पाए गए 43 ट्रकों का ई-चालान किया गया है। बताया कि ये चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story