न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
हाथरस, 20 दिसंबर (हि.स.)। कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर एक गंभीर मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें एक किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास, उसके परिजनों से मारपीट और धमकी देने का आरोप है। घटना 12 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7.45 बजे की बताई गई है।
हाथरस काेतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी करीब 15 वर्षीय नाबालिग बेटी शौच के लिए घर से बाहर खेत की ओर गई थी। इसी दौरान गांव के एक युवक ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर उसके साथ गलत कृत्य करने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान किशोरी के कपड़े भी फाड़ दिए गए। किशोरी के शोर मचाने पर उसकी मां और भाई मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। आरोप है कि इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए किशोरी की मां और भाई के साथ मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद जब वे बच्चों के साथ थाने पहुंचे, तो उनका मेडिकल परीक्षण तो कराया गया, लेकिन तत्काल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद कथित तौर पर आरोपित पक्ष घर में घुस आया और साजिश के तहत परिवार के सदस्यों के साथ दोबारा मारपीट की। आरोप है कि उन्हें धमकी दी गई कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। पीड़ित पक्ष का यह भी दावा है कि पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो गई है। सीओ अमित पाठक में बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है आरोपित को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

