युवाओं ने नमोघाट पर पूरे उत्साह के साथ किया योगाभ्यास
वाराणसी,16 जून (हि.स.)। 10वें अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व सप्ताहव्यापी योग दिवस के दूसरे दिन रविवार को नमोघाट पर लोगों ने पूरे उत्साह के साथ योग किया। गोवर्धन पूजा समिति व नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के सदस्यों के साथ युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योग फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी की थीम पर योग कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। नमो घाट पर निजी इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर सुमित श्रीवास्तव एवं कैलाश जायसवाल ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी योग साधकों के लिए पानी एवं बिस्किट की व्यवस्था कराई। गोवर्धन पूजा समिति के महामंत्री पारस यादव 'पप्पू' के अनुसार प्रतिदिन 21 जून तक योगाभ्यास होगा। इसमें योगाचार्य अभय स्वाभिमानी,रक्षा कौर का पूरा सहयोग मिल रहा है। व्यवस्था में दिनेश यादव ,अशोक यादव, विजय यादव, विनोद यादव ,रामसमुझ गुप्ता, कमलेश शर्मा, संतलाल शर्मा, पप्पू मौर्य , नंदनी यादव ,विनीता यादव, आरती ,पल्लवी आदि लगे हुए है। इसके पहले शनिवार को नमोघाट पर प्रदेश के मंत्री रविन्द्र जायसवाल और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने योग सप्ताह की शुरुआत दीप जला कर की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।