बारात में खाना खाने के दौरान जमकर चले लाठी डंडे, चार घायल
जौनपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गांव की मुसहर बस्ती में एक व्यक्ति के घर आई बारात में खाना खाने के दौरान घरातियों में ही लाठी-डंडे चल गए, जिसमे दो लोग घायल हो गए। बता दें िक उत्तरगावा गांव के राधेश्याम बनवासी के नातिन की शादी थी। आजमगढ़ जनपद से शुक्रवार की देर शाम बारात आई थी। द्वारचार की रस्म पूर्ण हुई। बाराती और घराती खाना खाने लगे। इसी बीच रात के लगभग 11 बजे गांव के ही कल्लू सोनकर व रिश्तेदारी में आये चांद बनवासी के बीच खाना खाने के दौरान झड़प हो गई। झड़प इतनी बढ़ गयी कि लाठी-डंडे चलने लगे। इस मारपीट में राज कुमार बनवासी (32) पिंटू बनवासी (29) कल्लु सोनकर (22) निवासीगण उत्तरगावा एवं चांद मुसहर (30) निवासी आजमगढ़ घायल हो गए।
सूचना पर थाने के उप निरीक्षक उमेश चंद पांडेय फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों काे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया तथा वर एवं कन्या पक्ष को समझा कर किसी तरह विवाह संपन्न कराया। इस मामले में शनिवार को जानकारी लेने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि शादी में खाना खाने के दौरान मारपीट हो गई थी। सूचना पर थाने के दरोगा उमेश चंद पांडेय को फोर्स के साथ भेज दिया गया था, उनके द्वारा लोगों को समझा बूझकर विवाह संपन्न करवा दिया गया है। इस मामले में यदि तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।