प्रयागराज महाकुंभ की अवधि में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक

WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज महाकुंभ की अवधि में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक


—श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का निर्णय ,मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य आरती के लिए टिकट नहीं उपलब्ध होंगे

वाराणसी,11 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ की अवधि में 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श दर्शन को स्थगित किया गया है। इस अवधि में गर्भगृह के चारों द्वारों से दर्शन की व्यवस्था की गई है। शनिवार शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने यह जानकारी दी।

न्यास के अनुसार महाकुंभ की अवधि में मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य सभी आरतियां, जैसे- मध्यान्ह भोग आरती, सप्तर्षि आरती, और श्रृंगार आरती के दौरान श्रद्धालुओं को गर्भगृह के चारों द्वारों से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। महाकुम्भ-2025 के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में केवल मंगला आरती के लिए ही टिकट प्रदान किये जाएंगे। मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के आरती के लिए टिकट नहीं उपलब्ध होंगे। मंदिर न्यास के अनुसार महाकुंभ के दौरान विशिष्ट अनुरोध के तहत दर्शन कराने की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। सुबह मंगला आरती के समाप्ति से लेकर दोपहर 02:00 बजे तक किसी भी प्रकार का विशिष्ट अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। अपरान्ह दो बजे से शाम चार बजे तक ही विशिष्ट अनुरोध स्वीकार किये जाएंगे। इस विशिष्ट अनुरोध के तहत भी स्पर्श दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी। न्यास ने श्रद्धालुओं से पूरे महाकुंभ के दौरान सहयोग देने की अपील भी की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story