निरीक्षण में जिलाधिकारी को अनुपस्थित मिले नौ कर्मचारी, किया जवाब तलब

WhatsApp Channel Join Now
निरीक्षण में जिलाधिकारी को अनुपस्थित मिले नौ कर्मचारी, किया जवाब तलब


शाहजहांपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को अजीजगंज स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक सहित नौ कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने जवाब तलब करने के निर्देश दिए।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मंगलवार से रविवार तक टीकाकरण किया जाता है। जिसका निरीक्षण करने जिलाधिकारी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दवाई वितरण कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में होने वाली जांचों के संबंध में भी जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डॉक्टर शुएब अली, फार्मासिस्ट हरि ओम सिंह, एएनएम मृदुल कुमारी, शालिनी मिश्रा, रीता रानी, रेहाना, कुसुम, फातिमा, नीतू, लक्ष्मी देवी, अजरा खान एवं वार्ड वॉय ओम सिंह के अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने जवाब तलब के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय तक सारा स्टाफ स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद रहे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों का मोबाइल नंबर पंजिका में दर्ज किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा आमजन विभिन्न सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story