चेकिंग के दौरान कार से उड़नदस्ता टीम ने बरामद किया ढाई लाख रुपये
जालौन, 17 मई (हि.स.)। डकोर ब्लाॅक खंड क्षेत्र के ग्राम हरदोई गुर्जर में लोकसभा चुनाव में वाहन चेकिंग के दौरान उड़न दस्ता टीम ने शुक्रवार को तलाशी के दौरान कार से ढाई लाख रुपये पकड़ा है।
उड़न दस्ता टीम के प्रभारी डकोर बीडीओ बृज किशोर कुशवाहा के नेतृत्व में टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार सवार एक युवक के पास से ढाई लाख रुपये की रकम बरामद हुई। जिस युवक से रकम मिली है उसने अपना नाम ग्राम रवा भेड़ निवासी राघवेंद्र बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह जेसीबी मशीन खरीदने के बाद जो पैसा बचा था उसे वह अपने साथ घर ले जा रहा है। कार में बैठे अन्य युवक राजकुमार भी रुपयों के बारे में सही जानकारी नहीं दे सका। टीम ने रुपये को जब्त कर ऐट कोतवाली और इनकम टैक्स टीम को सूचना देने के बाद विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।