हाथरस: दुर्घटना में टैंपो सवार महिला समेत दो की मौत
हाथरस, 19 फ़रवरी (हि.स.)। हाथरस रोड पर केविल गढ़ी के निकट हुए सड़क हादसे में बुधवार शाम को महिला और एक किशोरी की मौत हो गई। छह से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। एक मासूम को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।
ढकपुरा (हाथरस) में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर आगरा तथा कोटा के कुछ रिश्तेदार टैंपो में सवार होकर आगरा जा रहे थे। टैंपो में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे। हाथरस मार्ग पर केविल गढ़ी के निकट हाथरस की तरफ जा रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने टैंपो के चालक साइड में टक्कर मार दी। इससे टैंपो में पीछे बैठे सभी यात्री सड़क पर जा गिरे। दुर्घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मृतक की पहचान राजस्थान के रहने वाले वीरू की पत्नी अनीता (35) और आगरा निवासी नैना (11) के रूप में हुई है। वीरू का बेटा आदित्य (03) की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर किया है। वही, दुर्घटना में बाबू, पायल, राखी, शीला,काजल, अंजू, शौर्य निवासी कोटा राजस्थान तथा कृष्णा निवासी मनोहरपुर महावन मथुरा घायल हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना